हल्द्वानी: गौला नदी में बहा 10 साल का बच्चा! पांच किलोमीटर दूर मिला शव
हल्द्वानी- गौला नदी में बहने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा काफी देर खोजबीन के बाद बच्चे का शव घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर गोरापड़ाव में मिला।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गौला नदी में नहाने गया 10 साल का बच्चा तेज बहाव में बह गया। बच्चे का शव गोरापड़ाव में मिला है। बताया जा रहा है कि अमरजीत (10) पुत्र राजेंद्र निवासी राजपुरा, हल्द्वानी सुबह गौला नदी में नहाने गया था। तभी अचानक वह अनियंत्रित हो गया और नदी के तेज बहाव में बह गया।
जानकारी के मुताबिक बच्चे का पिता गुब्बारे बेचने का काम करता है। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा मौके पर पहुंचे।
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया बच्चे को ठोकर लग गई थी, जिसके बाद वह गौला नदी में डूब गया था। जिसका शव मिल गया है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पूरे मामले में मुआवजे को लेकर पूछताछ और जांच की जा रही है।