उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: प्रशासन ने STH में कब्जा कर बैठे मेडिकल स्टोर को कराया बलपूर्वक खाली!

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में अवैध तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर को सोमवार को प्रशासन और पुलिस ने बलपूर्वक खाली कराया है। साल अक्टूबर 2021 से लेकर अभी तक अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा था।

बताया जा रहा है संचालक की 50 करोड़ की देनदारी भी है, जिसे अस्पताल को देनी थी, लेकिन उसके द्वारा पैसे का भुगतान नहीं किया गया। मेडिकल स्टोर का संचालक सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में इसके संबंध में अपना केस हार चुका है। और वह इसके विरुद्ध जिला न्यायालय के पास अपील करने के लिए गया था। लेकिन वहां भी वह केस हार गया। लेकिन फिर भी वह मेडिकल स्टोर खाली नहीं कर रहा था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया मेडिकल स्टोर संचालक के पास सुशीला तिवारी अस्पताल के अलावा कैंसर हॉस्पिटल, टीवी हॉस्पिटल में भी मेडिकल स्टोर है। जिसे आज सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार और कोतवाल राजेश यादव ने बलपूर्वक खाली कराया गया है। जिसके बाद अब मेडिकल स्टोर सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन के पास चला गया है। जिसका वह अपने तरीके से इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad