हल्द्वानी: मां की डांट से नाराज बेटी ने उठाया खौफनाक कदम!
हल्द्वानी- कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया है। मां की डांट से अखर छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। हल्दूचौड़ निवासी राजू सिंह एक मिठाई की दुकान में काम करते हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। राजू ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी खुशी, दौलिया के एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी।
बताया कि हल्दूचौड़ में चल रहे एक महोत्सव में पिछले दो दिनों से वह लगातार जा रही थी। रविवार को राजू काम पर गए थे। बेटी ने मां से महोत्सव में जाने की जिद की, लेकिन मां ने मना कर दिया। वह नहीं मानी तो मां ने उसे फटकार लगा दी।
मां की डांट बेटी को इतनी अखरी की देर शाम जहर खा लिया। बेटी को बुरे हाल में देखकर मां ने फौरन अपने पति राजू को सूचना दी। वह फौरन बेटी को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।