उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: 2 लाख की अफीम के साथ यूएस नगर के दो तस्कर गिरफ्तार..

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने होली त्योहार के मद्देनजर सभी थाना, चौकी प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

जिसके तहत प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़ और मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाकर रामलीला ग्राउंड के पास हीरो एचएफ डीलक्स UK 18R-1301 को रोककर चैक किया।

चैकिंग के दौरान बाइक में सवार दो युवक अतुल सागर पुत्र राजेंद्र सागर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर पोस्ट ढकिया नंबर वन 1 थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर और बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हजीरा गांव बरहनी थाना बाजपुर के कब्जे से 445 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई अफीम की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि ये लोग अफीम अनुराग कश्यप नाम के व्यक्ति जो कि ढकिया उधम सिंह नगर का रहने वाला है से लेकर आए हैं, तथा अधिक मुनाफा कमाने के लिए हल्द्वानी के युवाओं को बेचने की फिराक में थे। इससे पहले ही गिरफ्तार हो गए। इस संबंध में भी जांच जारी है। दोनों अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad