उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार!

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों व असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने टीम के साथ क्षेत्र में सट्टे की खाईबाडी करने वाले पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन सटोरियों को किया गिरफ्तार

1- राजू पुत्र मौ. ताहिर निवासी ला.न. 17 लाल मस्जिद के सामने वाली गली थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-25 वर्ष को सट्टा पर्ची, पैन गत्ता व नगदी -1160/- रुपये

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

2-श्रीनाथ पुत्र श्यामा यादव निवासी फकीरान मस्जिद के पास जवाहरनगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-55 वर्ष,

3- नीरज पुत्र मुन्ना लाल निवासी वार्ड न. 15  अप्पू टायर वाले के पास जवाहरनगर  थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-35 वर्ष को 52 ताश के पत्ते व नगदी 1680/-

4- बंटी  पुत्र हेतराम  निवासी  उत्तर गौजाजाली आवला चौकी थाना बनभूलपुरा  जनपद नैनीताल उम्र 26 वर्ष

5- बसन्त राम पुत्र राजा राम नि. नईम का स्टॉल आवला चौकी तल्ला थाना हल्द्वानी  जनपद नैनीताल उम्र -22 वर्ष को *सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नगदी 1720/-

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

एसओ नीरज भाकुनी, हे.का.हरिकृण्ण मिश्रा, कानि. भूपेन्द्र जेष्ठा, कानि. मुनेन्द्र कुमार, कानि.  सुनील कुमार, का. हरीश रावत, कानि. मो. अतहर शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad