हल्द्वानी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले.. पुलिस जल्द मुकेश बोरा को गिरफ्तार कर भेजेगी सलाखों के पीछे!


हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी से निष्कासित नेता, नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुकेश बोरा के मामले में कहा कि बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता मुकेश बोरा को नहीं बचा रहा है। मामला न्यायालय में चल रहा है, न्यायालय के आदेश से ही मुकेश बोरा के घर में कुर्की की गई है। अब पुलिस जल्द ही मुकेश बोरा को गिरफ्तार करके जेल के सलाखों के पीछे भेजेगी।
शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक में शिरकत की। हल्द्वानी के बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि 25 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी का प्रथम चरण में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में संगठन के अनुरूप 19 जिले हैं, और सभी जिलों के एक-एक मंडल में जाकर वह सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। इस बार प्रथम चरण में 30 लाख लोगों की बीजेपी में सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है। लोग बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।