उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: ऑनलाइन साइट से बुलाई नौकरानी! लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार..

हल्द्वानी- ऑनलाइन साइट से बुलाई नौकरानी ने नशीला पदार्थ पिलाकर घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गई। घटना मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड में पीड़ित दीपक अग्रवाल के घर में हुई। दीपक अग्रवाल कॉपी किताबों के एक बड़े कारोबारी हैं।

पुलिस के अनुसार, 24 दिन पहले दीपक की बेटी ने ऑनलाइन साइट से घर में काम करने के लिए नौकरानी बुलाई थी। 24 नवंबर को नौकरानी आई थी। उनके बेटे की शादी के बाद बेटे और बहू हनीमून पर गए थे। मंगलवार को दीपक अपनी पत्नी के साथ घर पर थे।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

इसी दौरान मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे नौकरानी ने दीपक और उनकी पत्नी को सूप बनाकर दिया। सूप पीने के कुछ देर बाद दंपति बेहोश हो गया। इसके बाद नौकरानी ने दो युवकों को घर में बुलाया और एक कमरे में तिजोरी का ताला तोड़कर लाखों की सोने चांदी की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया।

वहीं दूसरे कमरे में चोरी का प्रयास विफल रहा। इसी दौरान घर का सुरक्षा कर्मी पहुंच गया। उससे पहले महिला समेत तीनों लोग फरार हो गए। इधर, कारोबारी और उनकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की हालत में अब सुधार है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad