हल्द्वानी: कैंचीधाम आए थे पति-पत्नी, वहीं से बना डाला लूट का प्लान…


हल्द्वानी- बीते दिनों मुखानी थाना क्षेत्र में श्रृद्वालुओं की भीड़ में चैन स्नैचिंग के राज का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देश पर एसओजी एवं मुखानी पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सोने की चैन व मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं।
बीते मंगलवार को मुखानी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने थाना मुखानी में शिकायत दी कि कुछ अज्ञात संदिग्ध महिलाओ द्वारा उसकी सोने की चेन तथा अन्य दो व तीन महिलाओ के गले के मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया है।
जिसके बाद सनसनीखेज चोरी के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें तीन संदिग्ध महिलाओं और एक गाडी संख्या DL 01 ZC 9704 नजर आई।
जिसके बाद पुलिस ने सभी सम्भावित स्थानों में तलाश व अन्य पूछताछ के माध्यम से गुरुवार को गुसाईपुर तिराहे के पास से तीन संदिग्धों को चोरी की गई 2 चैन और एक मंगलसूत्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया गया कि हम कैचीधाम धूमने आये थे। जिसमे उनको ऑन लाईन पता चला कि ऊँचापुल बालकनाथ मंदिर पर भागवत हो रही है। जिसमें हम सब बालकनाथ मंदिर ऊँचापुल मुखानी पहुँचे। जहाँ पर भीड भाड का फायदा उठाकर 2 चैन और एक मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गये। बताया कि एक सहयोगी महिला चोर भावना पत्नी चन्द्रकान्त निवासी कल्याणी पूर्वी दिल्ली उम्र 35 वर्ष फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि पकड़े गए मयूरी व सुशील कुमार आपस में पति-पत्नी है। और इससे पहले भी दोनों हिमाचल प्रदेश के थाना कालाअम्ब जिला सिरमौर में साल 2022 मे चैन स्नैचिंग मे जेल जा चुके है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर चोर..
1-मयूरी पत्नी सुशील कुमार निवासी 16/368 कल्याणपुरी दिल्ली पूर्वी उम्र-34वर्ष
2-संतोष पत्नी अनिल निवासी 12/253 कल्याणपुरी दिल्ली पूर्वी उम्र-48 वर्ष
3-सुशील कुमार पुत्र जगदीश निवासी 16/368 कल्याणपुरी दिल्ली पूर्वी उम्र 35 वर्ष
चोरों से बरामद माल
02 चैन पीलीधातु,
01 मंगल सूत्र पीलीधातु, स्विफ्ट- डीएल-1 ZC 9704