हल्द्वानी: कार ने मारी बाइक को टक्कर! महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल..


हल्द्वानी- रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कार की टक्कर के बाद हादसे में पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। गंभीर रूप से घायल पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बेलबाबा के पास शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में वनभूलपुरा निवासी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि उनके पति की हालत नाजुक बनी हुई है। युसूफ और उनकी पत्नी कासिफा निवासी लाइन नंबर 7 वनभूलपुरा निवासी शनिवार को बाइक से बिलासपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे।
बेलबाबा के पास पीछे से हरियाणा नंबर की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति समेत कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए। वनभूलपुरा निवासी कासिफा का उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई। जबकि उनके पति युसूफ की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में दोनों का निकाह हुआ था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और यूसुफ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दर्दनाक हादसा इलाके में शोक का कारण बन गया है।