हल्द्वानी: 248 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर पकड़े!

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश पर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एसओजी हल्द्वानी और पुलिस की टीम ने दो अलग अलग मामलों में दो नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 248 नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद हुई है।
पहले मामले में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ ने पुलिस टीम के साथ रामपुर रोड, गन्ना सेंटर के पास से आशिफ मलिक उर्फ आशू पुत्र नासिर मलिक निवासी लाइन नं. 14, वार्ड नं. 23, थाना बनभूलपुरा के कब्जे से करीब 200 नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस पूछताछ में तस्कर आशिफ ने बताया कि वह नशीले इंजेक्शन उत्तर प्रदेश के बहेड़ी, जनपद बरेली में रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित एक व्यक्ति किशन से खरीदता है। इन्हें फिर हल्द्वानी में युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता है।
इधर, दूसरे मामले में मंडी चौकी क्षेत्र पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान इंडियन बैंक के सामने बरेली रोड, हल्द्वानी से सलिक अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 52 वर्ष के कब्जे से करीब 48 नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए दोनों तस्करों के विरूद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
