उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी : सर्दी का सितम, इस दिन से मिलेगी राहत!

उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है। वहीं हल्द्वानी में घने कोहरे से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले दो दिन से धूप नहीं आने से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। सर्दी से बचने के लिए आलाव (आग) का सहारा लिया जा रहा है। क्योंकि बारिश न होने से लोग सुखी ठंड से परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने के बाद ही मैदानी इलाकों में पड़ रहे घने कोहरे से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनीताल समेत इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट!

मौसम विभाग ने राज्य में गुरुवार से अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई हैं। वहीं राज्य के 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का पूरे उत्तराखंड में असर रहेगा। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, चमोली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। बारिश के बाद से ही मैदान में कोहरे से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad