उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में पहुंचा 50 लाख के गहने रख ब्याजखोरी का मामला!

हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कैम्प कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई हुई। वहीं मौके पर शिकायतों का समाधान किया गया। जन शिकायतों में अधिकतर मामले भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, सड़क, ब्याज में धनराशि देना, आदि से सम्बन्धित आए।

वहीं कमिश्नर की जनसुनवाई में लालकुआं क्षेत्र की गीता, रेखा, राखी, सोनम आदि महिलाओं ने क्षेत्र की लगभग 74 महिलाओं को लालच देकर लगभग 50 लाख के गहने ज्वैलर्स के वहां गिरवी रख कर धनराशि को ब्याज एवं प्रापर्टी आदि में लगा दिया गया है। वर्तमान में महिलाओं को ना ही गहने वापस किये जा रहे हैं, और ब्याज की धनराशि भी नही दी जा रही है। जिस पर कमिश्नर ने सभी को आगामी जनसुनवाई में कार्यालय में तलब किया।

कमिश्नर ने आमजनमानस से अपील की है कि लोग अपनी धनराशि का निवेश सरकारी बैंकों एवं सरकारी संस्थाओं में करे अधिक लालच के चक्कर में ना पडे। अक्सर व्यक्ति को उसका लालच और प्रलोभन मुसीबत में डाल देता है। अधिक धन कमाने के लालच के कारण लोगों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

विगत जनसुनवाई में काशीपुर निवासी रहीम ने बताया कि उनकी पिकअप वाहन को तुफैल नाम के व्यक्ति को बेची थी लेकिन तुफैल द्वारा बकाया धनराशि 2 लाख नही दी गई। जिस सम्बन्ध में रहीम ने बताया कि तुफैल ने दो लाख की धनराशि वापस कर दी है। जिस पर तुफैल ने कमिश्नर दीपक रावत का आभार व्यक्त किया।

जनसुनवाई में महिपाल सिंह अधिकारी ने बताया कि बमौरी तल्ली खाम हल्द्वानी मे 3600 वर्गफुट भूमि क्रय की थी भूमि के एवज मे एग्रीमेंट के हिसाब से 25 लाख की धनराशि शिव सिंह नयाल को दे दी गई थी लेकिन शिव सिंह नयाल ने आतिथि तक भूमि की रजिस्ट्री नही की। लेकिन शिव सिंह नयाल ने 16 लाख की धनराशि वापस कर दी है शेष 9 लाख की धनराशि वापस नही की है। आयुक्त ने 9 लाख की धनराशि वापस नही करने पर लैडफ्राड एक्ट में शिवसिंह नयाल के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी दुकान पर पुरानी है जिसकी छत काफी खराब हो गई है वर्ष 1989 में नक्शा पास किया था। उन्होंने दुकान की छत डलवाने का अनुरोध किया। जिस पर कमिश्नर ने सचिव विकास प्राधिकरण को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मरचुला के पास कूपी में हुए भीषण बस दुर्घटना में घायल लोगों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि घायलों को बेहतर ईलाज दिया जाए। उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार की मानिटरिंग भी की जा रही है। कमिश्नर ने कहा जिन परिवारों ने अपनों को खोया है और जो व्यक्ति घटना में घायल हुए हैं,उन्हें शीघ्र ही मुआवजा दिए जाने हेतु जिलाधिकारी पौडी एवं जिलाधिकारी अल्मोडा को निर्देश दिये हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad