उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ..पार्टी में दिखी एकजुटता…

हल्द्वानी- कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज सुंदरकांड में प्रभु श्रीराम और हनुमान की कथा के साथ अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में “जय श्रीराम” के नारे लगाए और ललित जोशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर भाजपा से पूर्व छात्र नेता प्रकाश पाटनी ने अपने समर्थकों के साथ आज कॉग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

ललित जोशी ने इस अवसर पर कहा कि वह हल्द्वानी के विकास और “नए हल्द्वानी” की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि हर सुख-दुख में वह उनके साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी और आने वाले चुनाव में ललित जोशी के प्रति समर्थन को और मजबूती प्रदान की।ललित जोशी ने कहा कि भाजपा को जीतने का गुमान हो गया हुआ। बीजेपी के लोगों को बेरोजगार नहीं दिख रहे है, बीजेपी के लोगों को शहर की उजड़ी हुई दुकानें और व्यापारियों के उदास चेहरे नहीं दिखाई दे रहे है। बीजेपी नेता के एक बयान पर जोशी ने कहा कि सामने वाले सभी प्रत्याशी मरे हुए है, हम मरे हुए नहीं है। हम सब जिंदा है। सभी ने एक स्वर में कहा सब कुछ बदलने जा रहा हूं। हल्द्वानी में ऐसा बदलाव होगा जिसका इतिहास लिखा जाएगा। जिसके बाद कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कॉग्रेस भेदभाव की राजनीति नहीं करती है। सबको साथ लेकर चलती है। कॉग्रेस ने देशभके विकास में अहम योगदान दिया है। उन्होंने मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के पक्ष में वोट की अपील की।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा ललित जोशी मेरा भाई है। आपको उन्हें मेयर के पद पर बैठना है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा है सबका साथ सबका विकास का नारा। 10 साल से नगर निगम हल्द्वानी विकास से दूर है। ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम जोड़ने के बाद आज देखिए ग्रामीण इलाकों क्या हालत हो गई है। लोग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

शुभारंभ के मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधायक सुमित हृदयेश, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बाल्टियां, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, हेमनवती नंदन दुर्गापाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, हेमंत बगड़वाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख किरण डालाकोटी, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय किरौला, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, लाल सिंह पवार, समाजसेवी योगेश जोशी, सोहेल अहमद, शोभा बिष्ट, शशि वर्मा, विमला संगुड़ी, जया कर्नाटक, एन बी गुणवंत, समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad