उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर राजीव गांधी को किया याद

हल्द्वानी- देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी स्वराज आश्रम में उन्हें बयाद कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में स्व. राजीव गांधी का योगदान अविस्मरणीय है। मतदान की आयु 18 वर्ष कर देश के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य राजीव गांधी की दूरदर्शिता का प्रतीक है।

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा की स्व. राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में ही पंचायती राज की व्यवस्था लागू हुई और देश के पंचायत को अधिकार प्रदान कर उन्हें मजबूत करने का काम किया गया जिससे गांव-गांव तक विकास पहुंचा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

वहीं जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी भारत में तकनीकी शिक्षा के हिमायती थे और वह चाहते थे की हिंदुस्तान का युवा तकनीक से जुड़कर देश की समृद्धि में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

इस कार्यक्रम में पीसीसी सतीश नैनवाल, हेमंत बगड़वाल, जिला महामंत्री मलय बिष्ट, एन. बी. गुणवंत, महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगूड़ी, संजय किरौला, शोभा बिष्ट, योगेश जोशी, नरेश अग्रवाल, विमला सांगूड़ी, भागीरथी बिष्ट, गोविंद बगड़वाल, कमला तिवारी, पुष्पा नेगी, मोहम्मद नबी, सौरभ भट्ट, मनोज बिष्ट, तस्कीन अहमद, अमित रावत, एडवोकेट धर्मवीर, संजू उप्रेती, किरन माहरा, नफीस चौधरी, प्रदीप बिष्ट, गणेश आर्य, महेश कांडपाल, एडवोकेट कमल जोशी, दीपू सजवाण, ताहिर अली, शाइस्ता आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर कंप्यूटर और सूचना क्रांति के माध्यम से भारत देश को तकनीकी के क्षेत्र में विकसित देशों के समकक्ष खड़ा करने में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए उनको याद किया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad