उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

हल्द्वानी: अगले सात दिन बारिश का अलर्ट! चार जिलों में लैंडस्लाइड की चेतावनी..

हल्द्वानी- उत्तराखंड मौसम विभाग ने सोमवार से अगले सात दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, व बागेश्वर जिले के अधिकांश स्थानों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

वहीं भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जीएसआई) ने टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में सोमवार और मंगलवार के लिए लैंडस्लाइड (भूस्खलन) का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके बाद चेतावनी व हाई अलर्ट जारी करते हुए शासन स्तर से संबंधित जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चुनाव आयोग ने छह राजनीतिक दलों को भेजा कारण बताओ नोटिस! यह है वजह..

उप सचिव प्रदीप मोहन नौटियाल द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि 7 और 8 जुलाई को चमोली सब डिवीजन, रुद्रप्रयाग और ऊखीमठ सब डिवीजन, टिहरी के घनसाली, नरेंद्र नगर और धनौल्टी सब डिवीजन तथा उत्तरकाशी के डुंडा और चिन्यालीसौड़ सब डिवीजनों में भूस्खलन होने की आशंका है।

इधर, मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में बहुत भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून ने सभी विभागों को इस दौरान हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आर्थिक परेशानी बताकर दोस्त ने हड़पे चार लाख रुपए! कोर्ट ने ठोंका जुर्माना और..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad