उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: मुर्दे को जिंदा दिखा जमीन की अपने नाम! केस दर्ज..

Ad

हल्द्वानी- मृत व्यक्ति को जिंदा दिखा जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला हल्द्वानी के ग्राम मानपुर उत्तर, रामपुर रोड में जमीन से जुड़ा है। मृतक की पत्नी ने कोर्ट में याचिका दायर कर जमीन वापस दिलाने की गुहार लगाई थी।

जानकारी के अनुसार गौजाजाली उत्तर निवासी नाजुक जहां ने कोर्ट को बताया कि मोहन सिंह सम्मल, निर्मला सम्मल, देव सिंह और सत्यम बिष्ट पर धोखाधड़ी, षड्यंत्र और फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनकी जमीन हड़प ली है।

नाजुक के अनुसार मृतक मो. राशिद ने साल 2002 में ग्राम मानपुर उत्तर, रामपुर रोड में जमीन खरीदी थी। 29 मई 2022 को मो. राशिद का निधन हो गया। लेकिन इसके 353 दिन बाद आरोपियों ने 10 अप्रैल 2003 को एक फर्जी मुख्तारनामे के आधार पर 17 मई 2023 को जमीन व दुकान को अपने नाम करा लिया। उस समय मृतक राशिद को जीवित दिखाकर उनके हस्ताक्षर भी किए गए।

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..

महिला का कहना है कि जब उनका बेटा वसीम ने विरासत के आधार पर नामांतरण के लिए तहसील में आवेदन किया तब पता चला कि जमीन पहले ही निर्मला सम्मल के नाम दर्ज है और यह नामांतरण 28 जून 2023 को बिना परिवार को सूचित किए कराया गया। उन्होंने तहसीलदार अदालत में आपत्ति दायर की तब 12 सितंबर 2024 को नामांतरण आदेश पर निषेधाज्ञा जारी की गई।

पीड़ित ने कोर्ट को बताया कि जब आरोपियों से जवाब मांगा गया तो उन्होंने फर्जी वसीयतें और इकरारनामे पेश किए, जिन पर तारीख 10 अप्रैल 2003 लिखी थी। एक ही तारीख के दस्तावेजों में एक टाइप किया गया और एक हाथ से लिखी थी, जिससे मामला संदेह के घेरे में आ गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: जिले के सभी ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर की सीधी भर्ती.. ऐसे करें तुरंत एप्लाई..

नाजुक का आरोप है कि शिकायत करने पर उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0