हल्द्वानी : जिला बदर स्मैक तस्कर और सट्टा लगाने वाला गिरफ्तार..!
अपराधों को रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नैनीताल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं। जनपद नैनीताल से जिला बदर स्मैक तस्कर और लोगों का पैसा आठ गुना करने का लालच देकर सट्टा लगाने वाले दो आरोपियों को वनभूलपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि 6 माह के लिए जिला बदर किया गया अभियुक्त अजीम मुशान उर्फ अन्ना पुत्र हबीब नूर निवासी ख्वाजा कालौनी इन्द्रानगर को जिला बदर की शर्तो का उल्लघंन करने पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अजीम मुशान पहले स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।
वहीं उन्होंने बताया कि वनभूलपुरा निवासी एक अभियुक्त अरुण कुमार को भी बनभूलपुरा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर लोगों का रुपया 6 से 8 गुना करने का लालच देकर अवैध सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध सट्टा पर्ची, गत्ता, पेन एवं नगद 1070 रुपए बरामद किए गए। जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।