हल्द्वानी: डीएम इस दिन सुनेंगी जन समस्याएं!
हल्द्वानी- डीएम नैनीताल वंदना सिंह लगातार ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रही है। साथ ही उनके द्वारा अधिकारियों से जन समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम वंदना सिंह नैनीताल जिले के दूरस्थ इलाके हों या फिर हल्द्वानी जैसे सुविधा जनक इलाके हो खुद जाकर जन समस्याओं को सुन समाधान कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने जिले के ओखलकांडा और रामनगर में जन संवाद कर समस्याओं का समाधान किया।
अब हल्द्वानी में 16 अगस्त शुक्रवार को हल्द्वानी के वार्ड नंबर एक से लेकर वार्ड नंबर 10 तक के लोगों से शीशमहल रामलीला ग्राउन्ड काठगोदाम में सुबह 11 बजे से डीएम की अध्यक्षता मे जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसकी जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया है कि 16 अगस्त शीशमहल रामलीला ग्राउन्ड काठगोदाम के जनसंवाद कार्यक्रम में नगर निगम की सफाई व्यवस्था, जन्म मृत्यु, परिवार रजिस्टर की नकल, दाखिल खारिज के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण तथा वार्ड मे स्ट्रीट लाईट की स्थिति के सम्बन्ध के साथ ही राजस्व विभाग द्वारा तहसील स्तर से मुआवजे का वितरण, खतौनी की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड बनाये जायेंगे।
चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी गर्भवती महिलाओ एवं लोगों का चेकअप के साथ ही औषधि वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया जनसंवाद शिविर में उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, जलसंस्थान, विद्युत, उरेडा तथा खाद्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी के साथ ही विभागों से सम्बन्धित आवेदन/शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।