हल्द्वानी: CO पर ही चढ़ाई कर बैठे नशे में धुत्त नौजवान! पुलिस ने सिखाया सबक..


हल्द्वानी- देर रात नाश कर रहे युवकों को पुलिस ने घर जाने को कहा तो नशे में धुत्त युवक सीओ से ही बदसलूकी करने लगे। जिसके बाद पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। और तीनों युवकों के चालान काटे गए। मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में महिला संबंधी अपराधों के बाद से हल्द्वानी पुलिस ने शाम होते ही चेकिंग अभियान चला रखा है। देर शाम से रात तक इस अभियान में पुलिस सड़कों पर गैर कानूनी गतिविधि करते पाए जाने वालों पर लगाम कस रही है।
इसी अभियान के तहत शुक्रवार देर रात को सीओ सिटी नितिन लोहनी और कोतवाली पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। वहीं क्रियाशाला रोड पर जब सीओ पहुंचे तो सड़क किनारे बैठे तीन युवक नशा करते नजर आए। नशा न करने और घर जाने की हिदायत दी तो नशे में धुत तीनों युवक सीओ से ही बदसलूकी पर उतर आए। समझाने के बावजूद हंगामा कर रहे नशेड़ी युवकों के इस रवैए पर पुलिस तीनों को पकड़ कर कोतवाली ले गई। यहां कुछ देर बाद जब नशेड़ियों का नशा उतरा तो तीनों युवक अपने किए पर माफी मांगने लगे।
इधर, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि क्रियाशाला के पास सड़क किनारे बैठकर नशा करते पाए गए तीन युवकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। उनके परिजनों को भी जानकारी दी गई है।