हल्द्वानी: चार युवकों ने घर में घुसकर सास-बहु को पीटा! अभद्रता करते हुए कि…


हल्द्वानी- घर में घुसकर सास बहु से मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक घर में घुसकर सास और बहू समेत युवक के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की।
पुलिस के अनुसार महिला ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह उनके पड़ोस में ही रहने वाले चार युवक अभिजीत सिंह, विरेन्द्र सिंह, समीर सिंह और अमरजीत सिंह उनके घर में घुस गए। आरोप है कि चारों गाली गलौज और अभद्रता करने लगे।
महिला ने आरोप लगाया कि युवकों ने उसकी बहू के कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। जबकि उसके छोटे बेटे को पत्थर, ईंट और दरांती से हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में परिवार के तीन लोग जख्ती हो गए।
बताया कि मारपीट कर उनकी स्कूटी को भी बुरी तरह लाठी-डंडे मारकर तोड़ा गया है। चारों पर आरोप है कि जाते-जाते उन्होंने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि हमले में घायल तीनों परिजनों को बेस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, घस में घुसकर धमकी देने, अपमानित करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।