उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार! दो की मौत..

हल्द्वानी- लालकुआं हल्द्वानी हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग की मौत हो गई। हादसा लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास एनएच पर हुआ। बताया जा रहा है कि हाईवे पर खड़े ट्रक से तेज गति से आ रही कार टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए है।

पुलिस के अनुसार हादसा देर रात करीब 1 बजे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लालकुआं मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर बने कट पर एक ट्रक खराब हो गया। इस दौरान खड़े ट्रक में रुद्रपुर की ओर से लालकुआं को आ रही कार घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में दो लोग बुरी तरह फंस गए। अन्य प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

मृतकों की शिनाख्त गाजियाबाद निवासी के रूप में हुई है। मृतक पंकज शर्मा पुत्र हरिश्चंद्र शर्मा 45 वर्ष निवासी 69 ए लालबाग, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और जगत सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सेक्टर 16 दिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों नैनीताल अपने भाई से मिलने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

इधर, लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने कहा कि हादसे वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad