उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

हल्द्वानी: आग का गोला बनी चलती बाइक! सवार युवक ने ऐसे बचाई जान.. वीडियो…

Ad

हल्द्वानी में भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के दुर्गा सिटी सेंटर वाली रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। एमबीपीजी कॉलेज से लगी रोड में देखते ही देखते एक बाइक जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई और बड़ी अनहोनी टल गई।

यह देखिए वीडियो..

बताया जा रहा है कि बाइक सवार तुषार अहमद अटल मार्ग से होते हुए MBPG कॉलेज की ओर जा रहा था। जैसे ही वह दुर्गा सिटी सेंटर चौराहे के पास पहुंचा। तो बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक भी बाधित हो गया।

यह भी पढ़ें -  जनता दरबार में सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्याएं! शीघ्र समाधान के दिए निर्देश..

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने बाइक की आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि घटना में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि बाइक सवार कुछ देर करता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0