उत्तराखण्डबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

हल्द्वानी: पर्यटकों से भरी चलती जिप्सी में लगी आग! मची अफरा-तफरी.. देखिए वीडियो…

हल्द्वानी- जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों की एक जिप्सी में अचानक आग लग गई। जिससे आस-पास हड़कंप मच गया। पूरा मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के पवलगढ़-बैलपड़ाव मोटर मार्ग का है। घटना सुबह करीब 6:00 बजे की है। यहां अचानक चलती जिप्सी में आग लग गई। जिसमें बैठे सभी पर्यटक तत्काल जिप्सी से बाहर आ गए। आग लगने के कारण जिप्सी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। सभी पर्यटक सीताबनी से जंगल सफारी करके वापस लौट रहे थे। गनीमत रही कि समय से पर्यटक गाड़ी से उतर गए।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

यह देखिए वीडियो…

वहीं घटना कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। फिलहाल सभी पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पूरे मामले में एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली ने बताया जिप्सी में आग तकनीकी कमी के चलते लगी। लेकिन समय रहते हुए पर्यटक जिप्सी से बाहर निकल गए थे। जिप्सी पूरी तरह से जल गई है। पर्यटकों को दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य तक भेजा गया। फिलहाल राजस्व विभाग द्वारा घटना के संबंध में जांच रिपोर्ट बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad