हल्द्वानी: देवर को लेकर फरार हुई भाभी! पति पहुंचा थाने
हल्द्वानी- थाना काठगोदाम क्षेत्र के मल्ला चौफुला जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भाभी अपने 10 साल छोटे देवर संग फरार हो गई। परेशान पति ने अब पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मल्ला चौफुला जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में रहने वाले अजय पाल पत्नी संजयवती (28) बच्चों के साथ रहता है। अजय का बड़ा बेटा 9 साल और छोटी बेटी 3 साल की है। अजय करीब 4 साल पहले यूपी से हल्द्वानी आया और टेंपो चलाने का काम करता है।
तहरीर में अजय ने बताया कि डेढ़ महीने पहले उसने अपने फुफरे भाई महेंद्र पाल (18) को काम के लिए हल्द्वानी बुलाया था। अजय ने उसे काम पर लगाया और पड़ोस में ही कमरा किराए पर दिला दिया। इसी बीच महेंद्र और उसकी पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। महेंद्र और संजयवती की ज्यादा मुलाकातें नहीं होती थीं, लेकिन मोबाइल पर बातें खूब होती थी। पूरे-पूरे दिन फोन पर पत्नी अपने देवर महेंद्र से खूब बातें किया करती थी।
बात करते उसके बच्चे देखते थे एक दिन बच्चों ने यह बात अपने पिता को बता दी। घर में झगड़ा हुआ और अजय ने पत्नी का मोबाइल तोड़ डाला। लेकिन वह नहीं मानी।
देवर और भाभी होने के बावजूद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन चुके थे। महेंद्र ने अगले ही दिन अपने भाभी को नया मोबाइल लाकर दे दिया। 13 अगस्त को जब अजय टेंपो चलाने गया तो अपने देवर महेंद्र के साथ फरार हो गई। वह घर से 50 हजार रुपये, एक लाख रुपये के जेवर और 3 साल की बेटी को भी साथ ले गई।
पति का कहना है कि इस मामले को लेकर उसने पत्नी और अपने फुफेरे भाई महेंद्र को भी समझाया। लेकिन दोनों नहीं माने और मौका पाते ही भाग गए। पीड़ित पति ने पुलिस में तहरीर देते हुए पत्नी की ढूंढने की गुहार लगाई है।
इधर, काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा का कहना है कि महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है।