उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: पूर्व सीएम स्व. एन.डी. तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने स्मृति दिवस के रूप में पुष्प किए अर्पित..

हल्द्वानी- उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विकास पुरुष स्वर्गीय एन.डी. तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर हल्द्वानी जिला महानगर कांग्रेस द्वारा स्मृति दिवस के रूप में मनाई गई।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा की पंडित एनडी तिवारी को विकास पुरुष के नाम से जाना जाता था। उन्होंने उत्तराखंड ही नहीं संपूर्ण राष्ट्र में विकास की स्थापना की। उत्तराखंड के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश में उद्योगों का जाल फैलाया और स्थानीय उद्योगों में 70% आरक्षण स्थानीय लोगों के लिए सुनिश्चित किया। जिससे पहाड़ के लोगों का पलायन रोकने में बहुत बड़ी सफलता मिली।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..


जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने पंडित नारायण तिवारी द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों और मूल्यों की राजनीति का अनुसरण करने के लिए उन्हें याद करते हुए सरकार से अपील की। उन्होंने कहा उत्तराखंड के विकास में पंडित द्वारा बताए हुए मार्ग का अनुसरण करें। ताकि उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाया जाए।

इस दौरान प्रमुख रूप से सतीश नैनवाल, हेमंत बगडवाल, मलय बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, जया कर्नाटक, भगवती बिष्ट, राजेंद्र दुर्गापल, गोविंद बगड़वाल, प्रकाश पांडे, राधा आर्य, कमला तिवारी, लता पांडे, बबलू बिष्ट, उदित करायत, मुन्नी तिवारी, गीता बहुगुणा, ताहिर हुसैन, शोभा जोशी, संजू उप्रेती, राजेंद्र उपाध्याय, कौशलेंद्र भट्ट, सौरभ भट्ट, जाकिर हुसैन, किरण मेहरा, एडवोकेट धर्मवीर आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad