हल्द्वानी: 7 से 26 अक्टूबर तक इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली! शटडाउन का रोस्टर प्लान जारी..


हल्द्वानी- विद्युत विभाग ने बिजली लाइनों में मेंटनेस और सुरक्षा कार्यों के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में हर रोज चार घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। ऊर्जा निगम ने सोमवार 7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक शटडाउन का रोस्टर प्लान जारी किया है।
बिजली विभाग ने की लोगों से सहयोग की अपील
बिजली लाइनों के नीचे गार्डिंग, विद्युत पोल की स्थापना और बिजली लाइनों के आड़े आ रही टहनियां काटने के लिए शटडाउन प्रस्तावित है। रविवार को धौलाखेड़ा बिजलीघर के औद्योगिक फीडर पर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती रही। ईई ग्रामीण बेगराज सिंह ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
7 अक्टूबर को हाथीखाल, बमेठाबंगर, हल्दूचौड़, कार रोड फीडर, 8 अक्टूबर को घोड़ानाला और हल्द्वानी फीडर, 9 अक्टूबर को सोयाबीन फीडर, 10 अक्टूबर को डूंगरपुर, 11 अक्टूबर को हल्दूचौड़, 12 अक्टूबर को वर्ल्ड बैंक फीडर, 14 अक्टूबर को वर्ल्ड बैंक, धौलाखेड़ा बिजलीघर का हल्द्वानी फीडर, सोयाबीन फीडर, औद्योगिक, हल्दूचौड़, हाथीखाल, डूंगरपुर और कार रोड, 15 अक्टूबर को शास्त्रीनगर, 17 अक्टूबर को गांधीनगर, 19 अक्टूबर को घोड़ानाला, 21 अक्टूबर को बमेठाबंगर, 23 अक्टूबर को शास्त्रीनगर, गांधीनगर, हल्दूचौड़ कार रोड, घोड़ानाला, बमेठा बंगर और 26 अक्टूबर को शास्त्रीनगर, गांधीनगर, हल्दूचौड़ कार रोड, घोड़ानाला और बमेठा बंगर फीडर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा।