उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: बस से हल्द्वानी आ रही मां बेटी के सूटकेस से 10 लाख की ज्वैलरी उड़ाई!

हल्द्वानी- उचक्कों ने रोडवेज बस में सवार महिला के सूटकेस से 10 लाख के जेवरात पार कर दिए। शादी समारोह में शामिल होने आ रही महिला को हल्द्वानी पहुंचने पर घटना का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद महिला शादी छोड़ खटीमा कोतवाली पहुंची और तहरीर सौंपी।

खटीमा चकरपुर निवासी गंगा बिष्ट बीते रविवार की सुबह करीब 10 बजे हल्द्वानी डिपो की बस में अपनी बेटी सिमरन के साथ सवार हुईं। उनके पास सूटकेस, दो छोटे बैग, पर्स आदि सामान था। सूटकेस में सोने के करीब 12 तोला जेवरात रखे थे। हल्द्वानी पहुंचने पर जब उन्होंने अपना सूटकेस देखा तो उसमें रखे जेवरात गायब मिले।

इसके बाद महिला ने टनकपुर डिपो में तैनात एक परिचित कर्मचारी को घटना बताई। तब परिचित ने इस बाबत हल्द्वानी डिपो प्रबंधन से संपर्क किया। इस पर बस परिचालक विपिन मिश्रा से प्रबंधन ने मालूमात की। तब पता चला कि खटीमा में मां-बेटी के साथ ही पांच युवक भी बस में चढ़े थे। बस में काफी भीड़ थी और वह टिकट बनाने में जुटे थे, इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं देख पाए। दोपहर 11:30 बजे बस नानक सागर डैम के पास पहुंची तो युवक वहां उतर गए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: फौजी ने नशे में पत्नी पर किया दराती से हमला! बेटे की अंगुली काटी..

परिचालक ने अंदेशा जताया कि उन्हीं युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा। इधर गंगा बिष्ट की बेटी ने बताया कि उन्होंने घटना की तहरीर खटीमा थाने में दे दी है। बदमाश सूटकेस की जिप को काटकर जेवरात पार कर ले गए। जेवरात की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। इधर हल्द्वानी डिपो इंचार्ज विधा जोशी ने बताया कि सुबह ही घटना को लेकर उन्हें अवगत कराया गया। उन्होंने यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: देर रात घर में जा घुसा अनियंत्रित ट्राला! मची अफरा-तफरी..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1