उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: भारी बारिश का रेड अलर्ट! कल 13 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल..

Ad

हल्द्वानी- भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को अपरान्ह 01:00 बजे जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13.09.2024 को जनपद नैनीताल में कही कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा/भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है।

यह देखिए आदेश…

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी

तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 13.09.2024 (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

जनपद अन्तर्गत अध्ययनरत् ऐसे छात्र-छात्राएं जोकि विद्यालय परिसर में स्थित छात्रावासों में ही निवासरत् हैं, पर उक्त अवकाश लागू नहीं होगा।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को देखते हुए दिनांक 13.09.2024 (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत उक्तानुसार समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कैफे में आपतिजनक स्थिति में मिले युवक-किशोरियां! केस दर्ज..

तथा शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश अवधि में ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
4
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0