उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

हल्द्वानी: अफसाना का हत्यारा पति सौरभ गिरफ्तार! पत्नी पर करता था शक.. देखिए वीडियो…

हल्द्वानी- टीपी नगर चौकी क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीती 8 अप्रैल को टीपी नगर के डहरिया में किराए के मकान में अपनी दो बेटियों के साथ रह रही मृतका आस्था उर्फ अफसाना की हत्या की गई थी। आरोपी पति हत्या कर दोनों बेटियों को लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि मृतका के पिता शरीफ अहमद निवासी वार्ड नं- 14 सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर ने तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री मृतका आस्था उर्फ अफसाना जिसकी शादी 7 वर्ष पहले आरोपी सौरभ के साथ हुई थी। मृतका अपनी दोनों बेटियों के साथ डहरिया में किराये के मकान में रह रही थी। जिसकी सौरभ द्वारा हत्या कर अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर फरार हो गया।

जिसके बाद हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी अन्य माध्यमों से पूछताछ ढूंढ खोज कर हत्या के आरोपी सौरभ को रूद्रपुर से गिरफ्तार किया। वहीं अभियुक्त के पास से दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी संस्था से सम्न्वय स्थापित करते काउन्सलिंग कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: BJP प्रत्याशी दीपा दरम्वाल को मिल रहा अपार जनसमर्थ, कहा.. बंपर वोटों से जीत पक्की..

यह देखिए वीडियो…

पुलिस पूछताछ में आरोपी पति सौरभ राज ने बताया कि मैं अपनी पत्नी अस्था उर्फ अफसाना उम्र- 27 वर्ष पर आये दिन शक करता था। जिस कारण आए दिन हमारे बीच विवाद होते रहता था। तंग आकर मैंने 8 अप्रैल को अपनी पत्नी का हाथ से गला दबा कर हत्या कर दी तथा अपने दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गया। जोकि पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
सौरभ राज उम्र- 29 वर्ष पुत्र सोनू निवासी- सुभाष कालौनी वार्ड न0- 28 रूद्रपुर उधम सिंह नगर

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

यह भी पढ़ें -  हिंदी के मशहूर साहित्यकार प्रोफेसर लोहनी बनाए गए उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति

1- श्री उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
2- उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव
3- उ0नि0 संजीत राठौर प्रभारी एसओजी
4- हे0का0 ललित श्रीवास्तव एसओजी
5- का0 चन्दन नेगी एसओजी

*अन्य टीम*

1- उ0नि0 दीपक बिष्ट प्रभारी टीपी नगर
2- उ0नि0 विजय मेहता प्रभारी मण्डी
3- हे0का0 इसरार अहमद
4- का0 अरविन्द साईबर सैल
5- का0 राजेश साईबर सैल

प्रकरण के सफल अनावरण किये जाने पर पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने 2,500 रूपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।*

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad