Uncategorizedउत्तराखण्डहल्द्वानी

अतिक्रमण की जद में हल्द्वानी, जनता परेशान प्रशासन कब करेगा कार्रवाई?

हल्द्वानी- शहर में लगातार बढ़ता अतिक्रमण स्थानीय लोगों के लिए मुश्किल बना हुआ है। लेकिन प्रशासन और नगर निगम नींद में सोया नजर आ रहा है। बाजार हो या शहर के मुख्य चौराहे हर जगह आपको अतिक्रमण ही अतिक्रमण दिखाई देगा, यहां तक कि फुटपाथ पर भी दुकानें सजी नजर आएंगी।

हल्द्वानी शहर के मुख्य चौराहे कालाढूंगी चौराहा, सिंधी चौराहा, एमबीपीजी कॉलेज से लेकर कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी के पास भी आपको बड़ा अतिक्रमण देखने को मिलेगा, यहां तक कि फुटपाथ पर भी लोगों ने अपनी दुकानें सजाई हुई है। फुटपाथ भी लोगों के चलने के लिए नहीं बचा नगर निगम कई बार कार्रवाई करता है। लेकिन नगर निगम की जितनी भी कार्रवाई अभी तक हुई सब असफल नज़र आईं, सिंधी चौराहे का हाल तो यह है कि सड़क तक लोगों ने अपनी दुकाने सजाई है। बाजारों का हाल भी यही है बाजारों में लोगों के चलने तक की जगह नहीं बची है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: महिला टीचर को डंपर ने कुचला! थम गई सांसें..

बता दें कि शहर में जाम की भी सबसे बड़ी वजह अतिक्रमण है शहर में हर पांच 5 मिनट में जाम लग जाता है। लेकिन अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होती। नगर निगम की कार्यवाही करने के बाद फिर दुकानें सज जाती है।

आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा?

वही सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे सड़क पर पूरा नया अतिक्रमण का बाजार सज गया है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। शहर में अतिक्रमण से जनता परेशान है तो वहीं नगर निगम चुप्पी साधे हुए हैं। नगर निगम कब ऐसी कठोर कार्यवाही करेगा या सख्त अतिक्रमण के खिलाफ नए नियम बनाएगा जिसके बाद हल्द्वानी शहर भी अतिक्रमण से मुक्त हो पाएगा। क्या हल्द्वानी शहर अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पाएगा या फिर सिर्फ कार्यवाही नाम मात्र के लिए रह जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नदी में मिली युवती की लाश! जांच में जुटी पुलिस..

वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा और नगर निगम के द्वारा जल्द ही अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाएं जाएंगे और जिन जिन जगहों पर अतिक्रमण है या लोगों को परेशानी हो रही है उस जगह से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad