उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: नुमाईश में हुई मारपीट में सोने की चेन लूटने वाला गिरफ्तार! अब तक इतने अरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी- बीती 20 जुलाई को नुमाईस ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुई मारपीट व गाली गलौज के सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
      
वहीं मामले में हमला करने वाले और चैन लूटने वाले एक और फरार अरोपी को पुलिस ने बुधवार को तरणताल हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजेश्वर अधिकारी उर्फ रोहित अधिकारी पुत्र मनोज सिंह अधिकारी निवासी आनन्दबाग तल्ला गोरखपुर हल्द्वानी के कब्जे से पुलिस ने घटना में लूटी हुई टूटी चेन का हिस्सा बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अरोपी राजेश्वर पहले भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: श्मशान घाट से अस्थियां चुराकर भाग रहे युवक को दबोचा.. तंत्र विद्या का शक..

पुलिस द्वारा बरामद माल–  वादी के साथी लक्ष्मण सिंह के गले से लूटी हुई चेन का टुकडा

अरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम…
1- व.उ.नि. महेन्द्र प्रसाद – कोतवाली हल्द्वानी
2- कानि. घनश्याम रौतेला 
3- कानि. बंशीधर जोशी
4- कानि. ललित नाथ
5- कानि. मुजम्मिल हुसैन

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दो वन दरोगाओं पर हमला! बंदूक, बाइक और मोबाइल तोड़ तस्कर फरार..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0