उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: उफान पर आए देवखड़ी नाले में बहते-बहते बची कार! देखिए वीडियो…

हल्द्वानी- रविवार शाम के समय हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर के नदी नाले उफान पर आ गए। देवखड़ी नाला बारिश के कारण उफान पर बहने लगा। जिसमें एक स्विफ्ट कार बहते बहते बच गई। गनीमत रही कि प्रशासन ने कुछ समय पहले ही यहां रेलिंग लगा दी। जिससे कार रेलिंग के कारण बहने से बच गई। कार में महिला पुरुष समेत एक बच्ची सवार थी।

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम हुई मूसलाधार बारिश के कारण देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि तेज रफ्तार में जा रही स्विफ्ट कार देवखड़ी नाले में फस गई और बहने लगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त! 4 दिन में कार्रवाई के आदेश..

यह देखिए वीडियो…

इस दौरान आस-पास लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया। कार में एक छोटी बच्ची और उसके माता पिता बैठे थे। इसी बीच देवखड़ी नाले के पास दुकान के पास व्यक्ति और एक महिला मौजूद थे महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए बच्ची को अपने गोद में लेकर सुरक्षित कार से बाहर निकाला। वहीं अन्य लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। यदि गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया।

वहीं प्रशासन और पुलिस लगातार बारिश के दौरान जब नदी नाले उफान पर आते हैं तो उस समय नदी नाले को पार नहीं करने की अपील कर रहे हैं। बावजूद उसके लोग जबरन नदी नाले पार करते हैं और बड़ी घटना को दावत देते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: मनसा देवी मंदिर में भगदड़! छह लोगों की मौत.. सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad