उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: चर्चित ठेकेदार धनंजय की ठगी के शिकार हैं तो 21 दिन में यहां करें शिकायत!

Ad

हल्द्वानी में जमीनों के एक से बढ़कर एक जालसाज घूम रहे हैं। जिसमें एक चर्चित नाम है ठेकेदार धनंजय गिरी का। इस धनंजय गिरी ने कई जगह जमीनों के खेल किए हुए हैं। कई धन्ना सेठों, भ्रष्ट राजनेताओं और सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के पैसे धनंजय गिरी ब्लैक एंड व्हाइट करता रहा है। और इसी वजह से यह जमीनों के खेल करता रहा। लोगों से ठगी भी करता रहा।

ऐसा ही मामला आया पिछले दिनों हल्द्वानी के दमुवाढूंगा‌ इलाके से। जहां धनंजय गिरी ने लोगों को मकान देने का सपना दिखाया। लेकिन तय समय में ना मकान मिला और ना ही लोगों का पैसा वापस। इसकी शिकायत रेरा से की गई। इसके बाद इस मामले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। रेरा ने धनंजय गिरी से पीड़ित लोगों से अपील की है कि वह अपनी शिकायत लेकर उनके पास आएं। जिसके लिए 21 दिनों का समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी! 

जिसके तहत उत्तराखण्ड भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण ने सार्वजनिक सूचना जारी की है। यह नोटिस उस व्यक्ति/संस्था के लिए है जिसने धनंजय गिरी को रियल एस्टेट हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट/अपार्टमेंट/यूनिट बुक करने के लिए धनराशि का भुगतान किया है, जिसे धनंजय गिरी, पुत्र जटाशंकर गिरी, निवासी सुभाष नगर, हल्द्वानी, नैनीताल द्वारा खसरा संख्या 621 मि., ग्राम दमुआढुंगा बन्दोबस्ती, हल्द्वानी, जिला नैनीताल की भूमि पर विकसित किया जा रहा था, और उसे कब्जा नहीं दिया गया है।

ऐसे सभी आवंटियों को सूचित किया जाता है कि इस सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर उनके द्वारा बुक किए गए फ्लैटों/अपार्टमेंटों/इकाइयों का पूरा विवरण साक्ष्यों के साथ उत्तराखण्ड भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण, 5 फ्लोर, राजीव गाँधी बहुउद्देश्यीय कॉम्पलैक्स, डिस्पेन्सरी रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड के कार्यालय में प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..

साथ ही इसकी एक सॉफ्ट कॉपी (पूरी जानकारी और दस्तावेजों जैसे कि समझौते, बैंक स्टेटमेंट, भुगतानित धनराशि की रसीदें आदि के साथ) उक्त समय अवधि के भीतर उत्तराखण्ड भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण, को ईमेल ([email protected]) के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उक्त समय अवधि की समाप्ति के बाद, किसी भी व्यक्ति / संस्था के किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0