उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर है अमृतपुर गांव, शनिवार रविवार लगता है टूरिस्ट स्पॉट पर मेला…

Ad

एक ओर जहां हल्द्वानी शहर में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं वहीं आज हम आपको ऐसे एक टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बता रहे हैं जो हल्द्वानी से 8 किलोमीटर दूर भीमताल रोड अमृतपुर गांव पर स्थित है। अमृतपुर में गोला नदी बहती है जहां गर्मियों में खूब पानी बहता है और गर्मियों में नदी में नहाने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं। अमृतपुर टूरिस्ट स्पॉट बन गया, आज यहां हजारों की संख्या में लोग रोज घूमने आया करते हैं। अमृतपुर गांव की खूबसूरती में चार चांद गोला नदी लगाती है, जिससे वहां की सुंदरता बढ़ती है और अमृतपुर में टूरिस्ट स्पॉट बनने से गांव में स्वरोजगार भी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कैंची धाम से शुरू होगी हेली सेवा! निरीक्षण को पहुंची प्रशासन की टीम..

साथ ही अमृतपुर में घूमने आए लोगों ने बताया कि शहरों की ओर भीषण गर्मी है और पहाड़ों के बीच एक सुंदर अमृतपुर गांव में आकर बहुत आनंद आता है। यहां कर ऐसा लगता है कि अब दोबारा वापस यहां से लौट के ना जाएं, यही रहे क्योंकि यहां का वातावरण, यहां की सुंदरता बहुत निराली है जो हमें काफी पसंद आई। अगर आप भी अमृतपुर गांव में आना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अमृतपुर गांव हल्द्वानी से 8 किलोमीटर दूर स्थित भीमताल रोड पर स्थित है। यहां की शांत वादियां और नदी पर्यटकों को उन्हें खूब पसंद आती है।

अमृतपुर गांव के प्रधान डी.के. शर्मा ने कहा कि यहां शनिवार और रविवार को काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। सैलानियों के आने से स्थानीय दुकानदारों का काम भी अच्छा होता है। अगर आप भी अमृतपुर गांव आकर प्रकृति का लुत्फ लेना चाहते हैं, तो आपको हल्द्वानी शहर से भीमताल रोड पर आना होगा। यह गांव मुख्य शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0