उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: रामलीला में भाई की हत्या करने वाला हत्यारा भाई गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी- बीते सोमवार रामलीला मंचन देखने गए एडवोकेट सतीश नैनवाल की गोली मारकर उनके चचेरे भाई ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की कमलवांगांजा रामलीला देखने गए मृतक एडवोकेट उमेश नैनवाल की जमीनी विवाद के चलते चचेरा भाई दिनेश चन्द्र नैनवाल पुत्र स्व रमेश चन्द्र नैनवाल निवासी पूरनपुर नैनवाल मुखानी जनपद नैनीताल उम्र-51 वर्ष ने गोली मारकर हत्या कर अपने साथी दीपक बुधानी के साथ फरार हो गया था।

मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा हत्यारे भाई की तलाश में चौकी लामाचौड क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेन्ट के पास से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा पुलिस द्वारा दौड़‌कर पकड़‌ने पर ज्ञात हुआ कि वह भाई का हत्यारा दिनेश नैनवाल था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी के लिए स्क्रूटनी फॉर्म भरने की डेट जारी! ऐसे करें आवेदन..

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन पूरनपुर नैनवाल में थी जिनका कोई वारिस नहीं था जिनकी मृत्यु भी लगभग तीन चार महीने पहले हो गयी थी। जमीन को लेकर मृतक उमेश चन्द्र नैनवाल से विवाद चल रहा था, सभी नैनवाल रिश्तेदारो द्वारा उक्त जमीन को स्कूल या पार्क या किसी सामाजिक संस्था को दान करने पर सहमती जतायी थी। परन्तु मृतक उमेश नैनवाल द्वारा इसमे आपत्ति जतायी जा रही थी जमीन को लेकर विवाद कर रहा था जिस कारण आरोपी ने बीते सोमवार को कमलवागांजा रामलीलाग्राउण्ड मे गुस्से में आकर गोली मार दी। पुलिस को आरोपी से एक अवैध तमंचा 312 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: डॉक्टर प्रेमी के प्यार में शादीशुदा नर्स ने उठाया खौफनाक कदम!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0