हल्द्वानी: लापता छात्रा को एसटीएच में छोड़कर भागा आरोपी! युवक पर अपहरण का आरोप…


हल्द्वानी- बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा 12वीं में फेल हो गई। फेल होने से तनाव में आई छात्रा को उसका ही दोस्त अगवा कर ले गया। हालांकि वह उसे शहर से बाहर नहीं ले जा सका और एसटीएच में छोड़कर फरार हो गया। रातभर बदहवास घूमने के बाद उसने सुबह परिजनों को फोन कर बुलाया। जिसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जवाहर नगर बनभूलपुरा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 18 वर्षीय बेटी हाल ही में आए नतीजों में 12 वीं में फेल हो गई थी। तभी से वह परेशान चल रही थी। बीती 11 मई को वह अचानक घर से लापता हो गई। काफी समय गुजर जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। उसका पता नहीं लगा तो पुलिस के पास पहुंचे और तहरीर दी।
बताया कि 12 मई को लापता बेटी ने अचानक घरवालों को फोन कर बताया कि वह सुशीला तिवारी अस्पताल में है। आनन-फानन में परिजन वहां पहुंचे और उसे बरामद कर लिया। घर पहुंच छात्रा ने परिजनों को बताया कि उसे 11 मई को जवाहर नगर में रहने वाला शाहवेज उर्फ चांद बरगला कर ले गया था और उसी रात एसटीएच के बाहर छोडकर फरार हो गया था।
पीड़िता ने परिजनों को बताया कि वह पूरी रात बदहवास हालत में एसटीएच में घूमती रही। परिजनों ने मुताबिक, फेल होने से बेटी तनाव में थी और इसी का फायदा उठाते हुए शाहवेज उसे लेकर फरार हो गया था।
इधर, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर शाहवेज के खिलाफ अपहरण और बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।