उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: एसएसपी से मिले विधायक सुमित हृदयेश, कानून व्यवस्था को लेकर कहीं यह बात..

हल्द्वानी- विधायक सुमित हृदयेश ने एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा से शिष्टाचार भेंट की, जिसमें विधायक ने हल्द्वानी शहर की विभिन्न समस्याओं और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा जैसे प्रमुख विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया। 

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि शहर के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हल्द्वानी को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। चर्चा के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि यातायात समस्याओं को हल करने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज ने की ताबड़तोड़ जनसभा.. बोले सनातन…

इस दौरान नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट और पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल भी उपस्थित रहे। सभी ने शहर के विकास और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन से निरंतर सहयोग की बात कही।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad