उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: 12 साल की नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया शादीशुदा युवक! थाने पहुंचे परिजन..

हल्द्वानी- बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक 12 साल की नाबालिग लापता हो गई। परिजनों ने एक शादीशुदा युवक पर उनकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 27 मई की दोपहर करीब 2 बजे उनकी 12 साल की बेटी पढ़ाई के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब तय समय पर वह घर लौट कर नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई। उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। हालांकि परिजनों को कई सुराग मिले।

जिसके बाद परिजन थाने पुलिस के पास पहुंचे। और उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग बेटी को बरेली में रहने वाला शादीशुदा आजाद पुत्र बादशाह बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। आजाद और उसके परिवार वालों का फोन भी स्विच ऑफ है।

इधर, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लापता छात्रा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad