हल्द्वानी एमबीपीजी छात्र अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने कराया मुकदमा दर्ज़, सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी…
कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में से एक एमबीपीजी कॉलेज भी है. इस बार महाविद्यालय बी पी जी कॉलेज से निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लांगुरिया ने भारी मतों से जीत हासिल की. लेकिन अब कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी कि छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट का मामला सामने आया है, एमबीपीजी कॉलेज के एक छात्र ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में लिखी है, इस संबंध में छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि ने मुखानी थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ तहरीर दी है.
जिस पर मुखानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, मुखानी एसओ रमेश बोरा ने बताया छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने तहरीर में लिखा है कि चुनाव से पूर्व एक छात्र ने उसके खिलाफ दुष्प्रचार कर वीडियो वायरल किया था, जिसकी शिकायत हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराई थी, उसी आरोपी छात्र के एक साथी मुकेश ने 31 मार्च को इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट की है.
जिसमें उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.