उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स और बॉयस मेस मैनेजरों पर मुकदमा दर्ज! यह है वजह..

हल्द्वानी- राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के मेडिकल स्टूडेंट्स की मेस (खाने) में अनियमितता मामले पर दो मैनेजर पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है।

बीती 5 फरवरी 2025 को राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट्स की मैस में खाने की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की थी। ब्वायज हॉस्टल में बासी खाना मिला था। कुछ खाने की चीजें एक्सपायरी मिली थीं।

जिसके बाद वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने मैस के मैनेजर मोहित गुप्ता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसी दिन टीम ने गर्ल मेस में भी छापेमरी की थी। मेस में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया गया कि मेस की मैनेजर सरस्वती हैं। उनके पास फूड लाइसेंस नहीं था। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मेस से तीन खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए थे। जिनकी जांच रिपोर्ट का इंताजार है।

यह भी पढ़ें -  हैंगओवर होने पर मिलेगी छुट्टी..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0