उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में जताई नाराजगी!

हल्द्वानी- सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। सांसद भट्ट ने बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। भट्ट ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर अधिकारी कार्यों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित गति से पूर्ण कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें।

संसद भट्ट ने अधिकारियों से कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा जनपद में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जिन विकास योजनाओ पर प्रोजेक्ट बनने है उसमें जनप्रतिनिधियों को सूचना देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जनपद में जो योजनायें पूर्ण हो चुकी है या शिलान्यास होना है जनप्रतिनिधि को अवश्य सूचना दे ताकि सरकार द्वारा विकास योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुचे।

बैठक में मण्डी परिषद के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की। एमडी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य सचिव को पत्र लिखने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा ओखलकांडा महाविद्यालय पतलोट भवन का निर्माण कार्य मण्डी परिषद द्वारा किया गया कार्य पूर्ण हो चुका है नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता सही नही होने से छत वर्षाकाल में टपक रही है। उन्होंने जांच के आदेश दिये।

बैठक में एचपीसीएल के द्वारा हल्द्वानी शहर मे गैस पाईप लाईन की प्रगति पर सांसद ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि गैस पाईप लाईन गुणवत्ता के साथ बिछाई जाए शीघ्र की एचपीसएल के द्वारा बिछाई जा रही गैस पाईप लाईन का निरीक्षण किया जायेगा। वर्तमान में हल्द्वानी शहर में 9600 घरों को एचपीसीएल कम्पनी के द्वारा गैस कनैक्शन दे दिये गये है। गैस पहुचने के पश्चात शीघ्र ही जोड दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

जनपद मे जलजीवन मिशन के कार्यों पर भट्ट ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सरकारी धनराशि का दुरूपयोग होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा गौलापार मे नकैल पुल निर्माण पूर्ण हो चुका है लेकिन सडक मार्ग पर विद्युत पोल शिफ्टिंग की वजह से कार्य नही होने पर भट्ट ने अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण को शीघ्र पोल शिफ्टिंग करने के निर्देश दिये और कहा कि जनहित के कार्याें में ढिलाई कतई बर्दास्त नही की जायेगी।

अधिशासी अभियंता सिचाई ने बताया कि गौलापुल के पास एप्रोच रोड वर्षाकाल मे बह गई थी। जिसका लगभग 24 करोड का स्टीमेट शासन को प्रेषित किया है शीघ्र ही स्टीमेट स्वीकृत होने के उपरान्त कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

बैठक में सांसद भट्ट द्वारा दीन दयाल उपाध्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, कौशल विकास, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, राष्टीय खाद्य सुरक्षा, दूरसंचार, रेलवे, खनन के साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आदि योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आपदा मद से सभी विभागो को धनराशि स्वीकृत कर दी है विभागो द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जिन सडकों एवं योजनाओ के टेंडर पूर्ण हो चुके है उन पर कार्य करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा जलजीवन मिशन के तहत जिन योजनाओं के जलस्रोतो पानी की कमी होने के कारण योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ नही हो पा रहा था जलजीवन मिशन के द्वारा 150 योजनाओं की दोबारा समीक्षा कर स्टीमेट रिवाईज कर शासन को प्रेषित किये गये है।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट, रामसिंह कैडा, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल, रूपा देवी, रेखा रावत, मुकेश बेलवाल, लक्ष्मण खाती, दीपक पाण्डे के साथ ही जिलाधिकारी वंदना सिंह, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अशोक चैधरी, यूपीसीएल प्रदीप कुमार, जीएस कार्की, पेयजल अशोक प्रजापति के साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad