उत्तराखण्डराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी : विधायक सुमित हृदयेश ने सीसी रोड का किया लोकार्पण

हल्द्वानी- विधायक सुमित हृदयेश ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित 12.68 लाख की लागत से बनी सीसी रोड एवं नाली का विधिवत लोकार्पण किया। हल्द्वानी वार्ड. 8 गली नंबर. 2 कुलयालपुर मे निर्मित सी.सी. रोड और नाली के लोकार्पण के दौरान लोगों ने विधायक सुमित हृदयेश को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी के आंतरिक मार्गो (गलियों) को गड्डा मुक्त कर आम जनमानस को सुगम आवागमन प्रदान करने के लिए विधायक निधि से जितना संभव हो, लगातार कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: युवती ने मैसेज कर लिखा.. ओके बाय मैं जा रही हूं! फिर उठाया खौफनाक कदम..

वहीं लोकार्पण कार्यक्रम में खीम सिंह चौहान, महेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सुंदर लाल आर्य, जगदीश चंद्र आर्य, बी.एल. आर्य, नंदन सिंह, हुकुम सिंह, बबिता खोलिया, रेखा खोलिया, महेन्द्र कश्यप, परमजीत बेदी, कृष्ण कुमार, पी. एस जन्तवाल, हरीश सलाल, गिरिश चन्द, चन्दन सिंह सलाल, भुवन चन्द्र पांडे, धर्मपाल कश्यप, कैलाश सलाल, कुन्दन लाल, प्रशान्त शाह, मनोज, भुवन कुडाई, कुधेर राम, दीपा देवी, रेवती देवी, सरस्वदी देवी, गुड्डी, बसन्ती देवी, जानकी देवी, हीरा देवी, आशा चौहान, हेमा, पुष्पा
सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: देर रात खाई में गिरी कार.. पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कर बचाई तीन की जान, एक ने तोड़ा दम..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad