
हल्द्वानी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने अधिकारियों को दो टूक कहते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मतगणना के दौरान निष्पक्षता बनाए रखें और अपनी सेवा शुरू करते समय ली गई शपथ को याद करें।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को बचाने का काम अधिकारियों का है, ना कि सरकार के इशारे में सरकार समर्थित प्रत्याशियों को जीताने का कोई षड्यंत्र रचे।
यह देखिए वीडियो..
विधायक ने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है बड़ी हार जीत में तो नतीजा साफ होते हैं। लेकिन जिन हार जीत का अंतराल बहुत कम होता है वहां पर अधिकारियों की भूमिका बेहद संदिग्ध रहती है।
सुमित हृदयेश ने दो टूक कहा कि यदि मतगणना में किसी प्रकार की धांधली या पक्षपात की आशंका पाई गई, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक विरोध करेगी।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1
