उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: ममेरे भाई की शादीशुदा बहन पर बुरी नजर! जीजा को भी दी धमकी.. थाने पहुंचा मामला…

हल्द्वानी- ममेरे भाई पर अपनी ही बहन पर बुरी नजर डालने का आरोप लगा है। आरोप है कि ममेरा भाई बहन से फोन पर आपत्तिजनक बातें भी कर रहा है। जिसके बाद जीजा ने इस पर ऐतराज किया गया तो उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

इस दौरान जीजा ने फोन पर हुई पूरी बातचीत रिकार्ड कर ली। और थाने जाकर तहरीर सौंपी है। वहीं तहरीर के आधार पर काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मूलरूप से बागेश्वर निवासी पीड़ित हिम्मतपुर मल्ला में पत्नी व परिवार के साथ रहता है। पुलिस को दी तहरीर में उसका कहना है कि उसकी पत्नी कुछ दिनों से काठगोदाम स्थित अपने मायके में रह रही है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

बुलाने पर वह पत्नी से मिलने गया। बातचीत के उसने पत्नी से युवक लक्ष्मण के बारे में पूछा। पत्नी ने बताया कि वह उसका ममेरा भाई है। उन्होंने पत्नी के नंबर से लक्ष्मण को फोन किया और कहा, कि अपनी बहन से अश्लील बातें कौन करता है, कौन बहन को आई लव यू बोलता है। यह पूछते ही आरोपी ने फोन काट दिया।

कुछ देर बाद फोन कर लक्ष्मण, अपनी बहन और जीजा को धमकाने लगा। गाली-गलौज करते हुए जान से मरने की धमकी देने लगा। फिर मैसेज कर कहा, अगर एक बाप की औलाद है तो फोन उठा। जिसके बाद पीड़ित ने काठगोदाम थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

इधर, काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad