उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: MBPG कॉलेज में समोसे की नो एंट्री, समोसा खाता देख छीन लेंगी प्रॉक्टर!

हल्द्वानी- अगर आप समोसा खाने के शौकीन हैं और आप हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि कॉलेज कैंपस के भीतर समोसा खाना माना है। और यह फरमान कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से जारी किया गया है। और अगर इसके बावजूद आप समोसा पार्टी करते हुए दिखे तो कॉलेज की प्रॉक्टर आपके मुंह से यह समोसा छीन सकती हैं। जी हां प्रॉक्टर ने ऐसा कर दिखाया है।

दरअसल, इन दिनों कुमाऊं की सबसे बड़ी डिग्री कॉलेज एमबीपीजी में छात्र राजनीतिक गरमाई हुई है। क्योंकि छात्रों को अभी भी उम्मीद बची है कि छात्र संघ चुनाव होंगे। ऐसे में छात्र नेता अपने समर्थकों को तरह-तरह की पार्टी दे रहे हैं। कोई कोल्ड ड्रिंक ला रहा है तो कोई समोसा खिलाकर अपने समर्थकों को खुश करने की कोशिश कर रहा है। कॉलेज में यह पार्टियां चर्चा में बनी हुई हैं।‌ ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज कैंपस के भीतर किसी भी तरह की पार्टी पर रोक लगा दी है।

कॉलेज की प्रॉक्टर डॉ कविता बिष्ट तो सुबह से ही कॉलेज के गेट पर बच्चों के बैग चेक करती हैं। अगर इसमें पार्टी का कोई सामान प्रॉक्टर को मिल जाता है तो उसे स्टूडेंट्स को कॉलेज में एंट्री नहीं दी जाती। लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ कि प्रॉक्टर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दरअसल एक छात्र नेता ने एनसीसी एयर विंग के कैडेट को पार्टी देने के लिए कुछ समोसे मंगा लिए। छात्र नेता जैसे ही समोसे का थैला लेकर कैंपस में एंट्री करने लगा उसे गेट पर तैनात कुछ शिक्षकों ने रोका। लेकिन नेताजी जिदकर समोसे को अपने साथियों के पास ले गए।

लेकिन इसकी खबर जैसे ही प्रॉक्टर डॉक्टर कविता बिष्ट को लगी वह कुछ प्रोफेसर्स के साथ पार्टी वाली जगह पर पहुंच गई। नेताजी इससे पहले अपने समर्थकों को समोसा बांट पाते प्रॉक्टर ने समोसे ही जब्त कर लिए। साथ ही एनसीसी कैडेट्स को भी फटकार लगाई। और उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया। प्रॉक्टर के इस सख्त अनुशासन की चर्चा हर पार्टीबाज छात्र नेता की जुबान पर है। हालांकि बाद में ठंडे समोसे छात्रों को लौटा दिए गए। लेकिन तब तक छात्रों के समोसा खाने के अरमान पर पानी फिर चुका था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
Ad