उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: शनिवार को बंद रहेगी ये रोड! देख लें ट्रैफिक प्लान..

Ad

हल्द्वानी में 13 चौराहों को चौड़ा करने के लिए लगातार काम जारी है। जिसके लिए 24 अगस्त यानी शनिवार कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल तिराहा तक सड़क किनारे मौजूद पेड़ों का कटान होगा। इसलिए इस रोड को ट्रैफिक के लिए बंद किया जाएगा। ट्रैफिक का डायवर्जन प्लान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा ।
1- शहर हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाले समस्त वाहन कुसुमखेड़ा तिराहा से कमलुवागंजा होते हुए लामाचौड़ से अपने गंतव्य को जाएंगे।
2- कालाढूंगी से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन लामाचौड़ तिराहा से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से कुसुमखेड़ा होते हुए शहर की ओर आएंगे।
3- कठघरिया से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन-

  • ऊंचापुल से चौफला चौराहा होते हुए चंबल पुल से शहर हल्द्वानी की ओर आयेंगे।
  • ऊंचापुल से हनुमान मंदिर होते हुए कुसुमखेड़ा से शहर हल्द्वानी की ओर आयेंगे।
    4-शहर हल्द्वानी से कटघरिया की ओर जाने वाले समस्त वाहन-
  • कुसुमखेड़ा तिराहा से हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए ऊंचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • चंबल पुल से चौंफला चौराहा से नहर कबरिंग रोड होते हुए ऊंचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगे ।
    कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल तिराहा तक और ऊंचापुल से कुसुमखेड़ा तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन सख्त! वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर चलाया अभियान..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0