उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: नदी में नहाते हुए हुडदंग मचा रहे 40 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही! दो वाहन सीज

Ad

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल ने जिले में ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत काठगोदाम पुलिस ने नदी में नहाते हुए हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की हैं। रविवार को काठगोदाम थाना एसओ विमल मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के चित्रशिला घाट के पास रानीबाग और HMT लमजाला के पास नदी में नहाने गए व्यक्तियों द्वारा हुड़दंग मचाने पर कार्यवाही की। 

पुलिस ने नदी में नहा रहे एवं हुड़दंग मचा रहे 40 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की। और मौके पर नहाने वालों जिनके पास वाहन के कोई भी वैध कागजात ना होने पर 2 बाइकों को सीज किया है।
      
वहीं सड़क पर वाहन लगाकर नदी में नहाने गए व्यक्तियों के तीन वाहनों को चौकी काठगोदाम लाकर खड़ा किया गया। जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उत्पात मचाने वालों के 16 दोपहिया वाहनों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की है। पुलिस ने सभी को भविष्य में इस तरह के कृत्य ना करने की सख्त हिदायत भी दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: डॉक्टर प्रेमी के प्यार में शादीशुदा नर्स ने उठाया खौफनाक कदम!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0