हल्द्वानी: पुलिस ने शुरू किया सत्यापन अभियान, सत्यापन न होने पर पुलिस कर रही है ये कार्रवाई…


हल्द्वानी शहर में पुलिस ने सत्यापन अभियान के कार्रवाई शुरू की है और बिना सत्यापन के रह रहे लोगों की अब खैर नहीं है पुलिस भारी चालान के साथ उन लोगों पर मुकदमा भी करेगी जो लोग बिना सत्यापन के शहर में रह रहे हैं। पुलिस में हर क्षेत्र में अलग-अलग एक टीम गठित की है, जो लोगों के घर में जाकर सत्यापन पर कार्रवाई करेगी।
150 लोगों का किया सत्यापन
एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस सत्यापन के खिलाफ अभियान चला रही है और उन लोगों पर कार्रवाई करने का काम कर रही है जो लोग शहर में बिना सत्यापन के रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने आज 150 से ज्यादा अधिक सत्यापन कर लिए हैं। एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस सत्यापन के खिलाफ अभियान चला रही है और उन लोगों पर कार्रवाई करने का काम कर रही है, जो लोग शहर में बिना सत्यापन के रह रहे हैं. इसके अलावा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसे लोगों को भी पकड़ा है जो बिना सत्यापन के किराए पर रह रहे थे। इसके साथ ही मकान मालिकों को भी चेतावनी दी गई है कि बिना सत्यापन के किराएदार को न रखें, सुरक्षा की दृष्टि से सत्यापन करना बेहद अनिवार्य है। इससे कई हद तक अपराधिक गतिविधियों में रोक लगाई जा सकती है, बीते कुछ वक्त में नैनीताल जिले में ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां आरोपी बिना सत्यापन के मकान पर रह रहे थे।
इन इलाकों में चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान
एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा, मुखानी, काठगोदाम हल्द्वानी और पूरी जिलों में यह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने सत्यापन नहीं किया है वह लोग भी अपना सत्यापन जरूर कराए, अगर जो लोग सत्यापन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ फिर अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी.