उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी : लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों के पीछे पड़ी पुलिस! 24 घंटे में गिरफ्तार किए इतने अपराधी

Ad

हल्द्वानी- लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। ऐसे में पुलिस अभी से सतर्क हो गई है। ताकि चुनाव को सही तरीके से कराया जा सके। विशेषतौर पर पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड में जो लोग वांछित अपराधी हैं या जो फरार चल रहे हैं या फिर हिस्ट्रीसीटर हैं उन सभी की लिस्ट तैयार की जा रही है।

इसी के तहत पूरे प्रदेश में पुलिस की तरफ से “ऑपरेशन क्रैकडाउन” चलाया जा रहा है। जिसके तहत ऐसे अपराधी जो विभिन्न तरह के मुकदमों में लंबे समय से फरार चल रहे हैं। कोर्ट से जिनके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकले हुए हैं। ऐसे में पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है। नैनीताल जिले में ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर “ऑपरेशन क्रैकडाउन” चलाकर 45 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ कोर्ट से समन जारी किए गए थे। लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहे थे।
पुलिस के अचानक चलाए गए “ऑपरेशन क्रैकडाउन” से इन अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक यह अपराधी चैन की नींद सो रहे थे। लेकिन अब पुलिस ने इनकी नींद हराम कर दी है। पुलिस ने देर रात जैसे ही अलग-अलग इलाकों में अपराधियों के ठिकानों और घरों पर छापेमारी की इससे सभी अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार बीयर पी रहे चार युवक! पुलिस ने.. देखिए वीडियो..

सूत्रों के मुताबिक आने वाले समय में पुलिस रूटीन ऑपरेशनों के साथ-साथ बड़े ऑपरेशन भी चला सकती है। विशेषतौर पर पुलिस की निगाह उन इनामी बदमाशों पर है जो काफी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। ताकि लोकसभा चुनाव से पहले इन सभी अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। जिससे लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था ठीक रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी के लिए स्क्रूटनी फॉर्म भरने की डेट जारी! ऐसे करें आवेदन..

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0