हल्द्वानी: युवक की छेड़छाड़ और धमकी से परेशान होकर थाने पहुंची युवती! केस दर्ज..


हल्द्वानी- बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने काफी समय पहले साथ स्कूल में पढ़े युवक पर छेड़छाड़ और इंस्टाग्राम पर बदनाम करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कभी साथ पढ़ने वाला युवक युवती के पीछे पड़ गया। युवक की दोस्ती ठुकराने पर इंस्टाग्राम पर धमकाने और बदनाम करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आजाद नगर बनभूलपुरा निवासी साकिब खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साकिब स्कूल में उसके साथ सहपाठी था और अब वह इस समय उच्च शिक्षा की तैयारी कर रही है। आरोप है कि साकिब काफी समय से उसे परेशान कर रहा है। उसका रास्ता रोकता और अभद्र कमेट करता है। उसके परिजनों से भी शिकायत की, लेकिन वह नहीं माना। बीते दिनों वह प्रवेश पत्र निकालने सीएसी सेंटर पर गई तो आरोपी वहां आकर धमकाने लगा।
इधर, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।